मारुति सुजुकी का सितंबर में उत्पादन 26% बढ़कर 2.02 लाख इकाई पर

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए आपूर्ति बढ़ाने की वजह से उसका उत्पादन सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 2,01,915 इकाई हो गया। देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि पिछले साल सितंबर में उसका उत्पादन 1,59,743 इकाई रहा था। पिछले महीने कंपनी ने आल्टो और एस-प्रेसो के 12,318 वाहन बनाए, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,155 इकाई रहे थे। इस दौरान कॉम्पैक्ट मॉडल- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर और स्विफ्ट का उत्पादन बढ़कर 93,301 इकाई रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 68,413 इकाई था। पिछले महीने कंपनी ने सियाज मॉडल का उत्पादन नहीं किया जबकि सितंबर 2024 में इसके 1,687 वाहन तैयार किए गए थे। 

ब्रेजा, अर्टिगा और फ्रॉन्क्स जैसे यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन 27 प्रतिशत बढ़कर 79,496 इकाई रहा। पिछले साल समान अवधि में यह 62,752 इकाई था। ईको वैन का उत्पादन 11,702 इकाई से बढ़कर 13,201 इकाई और सुपर कैरी एलसीवी का उत्पादन 3,034 इकाई से बढ़कर 3,599 इकाई हो गया। कंपनी ने दो दिन पहले सितंबर में कुल बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 1,89,665 इकाई रहने की जानकारी दी थी। हालांकि घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 1,32,820 इकाई पर आ गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News