Maruti Suzuki ने वापस मंगाई 1279 गाड़ियां, ये कारें है शामिल

Wednesday, Jul 25, 2018 - 11:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में नई जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर मॉडल का स्वैच्छिक रिकॉल किया है। कंपनी ने न्यू स्विफ्ट और न्यू डिजायर मॉडल की 1279 कारों के एयरबेग कंट्रोल यूनिट में संभावित फॉल्ट को दूर करने के लिए इन कारों को जांच के लिए मंगाया है।
कंपनी ने कहा कि ये कारें 7 मई 2018 से 5 जुलाई 2018 के बीच बेची गई हैं। इनमें 566 स्विफ्ट और 713 डिजायर हैं। मारुति ने कहा है कि इनमें कार के मालिकों से उसके डीलर 25 जुलाई से संपर्क करके जांच के लिए मंगाया जाएगा और खराब पार्ट को मुफ्त में बदला जाएगा। इसके अलावा ग्राहक मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं, जहां वह कार का चैसी नंबर डाल कर पता कर सकते हैं कि इसमें उनकी कार तो शामिल नहीं है। कार का चैसी नंबर व्हीकल ID प्लेट और व्हीकल इनवॉयस/रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स में होता है।
 

Supreet Kaur

Advertising