फ्यूल पाइप में गड़बड़ी, मारुति सुजुकी ने वापस बुलाई 40 हजार से ज्यादा WagonR कार

Friday, Aug 23, 2019 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि वह एक लीटर इंजन वाले 40,618 वैगनआर वाहन वापस बुला रही है। कंपनी ने कहा कि यह फ्यूल पाइप की दिक्कत को ठीक करने के लिए किया जा रहा है।

क्यों वापिस बुलाई कारें
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 15 नवंबर 2018 से 12 अगस्त 2019 के बीच बने वैगनआर को वापस मंगाने का निर्णय स्वेच्छा से लिया है। उसने कहा कि वह इन 40,618 वाहनों के फ्यूल पाइप की जांच करेगी। पाइप में दिक्कत की आशंका है। कंपनी ने कहा कि जिन वाहनों में दिक्कत पाई जाएगी उसे नि:शुल्क सही किया जाएगा।

त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। फिलहाल, ऑटो सेक्टर में मंदी से जूझ रही है लेकिन, त्योहारी सीजन में हालात सुधरने की उम्मीद जताई है। मारुति की बिक्री जुलाई में 33.5 फीसदी घट गई। पूरे ऑटो सेक्टर में यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 19 फीसदी घट गई। यह 19 साल में सबसे बड़ी गिरावट है।


 

Supreet Kaur

Advertising