मारुति सुजुकी का मुनाफा 10% बढ़कर 1882 करोड़ हुआ

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्लीः चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी का वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में का मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 1,882 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 1,710.5 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी को 1799 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मारूति सुजुकी को भले ही 10 फीसदी का मुनाफा हुआ लेकिन यह अनुमान से कमजोर है। जिसके बाद शेयर में 1.83 फीसदी तक गिरावट दर्ज हुई। कंपनी ने 80 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

आय में हुई वृद्धि
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 15.4 फीसदी बढ़कर 21,165.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 18,333.4 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा 2,560 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,015 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा मार्जिन 14 फीसदी से बढ़कर 14.2 फीसदी रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News