मारुति सुजुकी के मुनाफे में 9.8% की गिरावट, आय में बढ़ौतरी

Thursday, Oct 25, 2018 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 9.8 फीसदी घटकर 2,240 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 2,484.3 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 3.1 फीसदी बढ़कर 22,433 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 21,768.2 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा 3,677.5 करोड़ रुपए से घटकर 3,431.1 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा मार्जिन 16.9 फीसदी से घटकर 15.3 फीसदी रहा है।

Supreet Kaur

Advertising