मारूति मेहसाणा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलेगी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्ली: मारूति सुजुकी इंडिया गुजरात के मेहसाणा में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करेगी। यहां पर सालाना 300 युवाओं को तकनीकी एवं जापानी शॉपफ्लोर पर काम करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में बताया कि ‘जापान-इंडिया विनिर्माण संस्थान’ (जेआईएम) अगस्त 2017 से काम करना शुरू करेगा।  

कंपनी ने कहा कि मारूति सुजुकी का मेहसाणा में बनने वाला जेआईएम दोनों देशों की सरकार के उस दृष्टिकोण का मूर्त रूप होगा जिसके हिसाब से भारत में एक कुशल श्रमबल का पूल बनाया जाना है। इस संस्थान का प्रबंधन मारूति सुजुकी इंडिया करेगी। इस पर 3.2 करोड़ रुपए का शुरूआती निवेश होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News