लांच के बाद लगातार लोकप्रिय हो रही है मारुति सुजुकी सियाज

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्लीः मारुति की सिडान कार सियाज अपने हाइब्रिड वर्जन के लांच के बाद लगातार लोकप्रिय हो रही है। जनवरी 2017 तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस गाड़ी की सेल का औसत 5 हजार यूनिट्स/महीना बना हुआ है। आइए जानते हैं इस कार को क्यों इतना पसंद किया जा रहा है।

शानदार लुक्स
प्रीमियम सिडान सेगमेंट में मारुति की यह कार अपने शानदार लुक्स से भारतीय ग्राहकों को रिझा रही है। प्रॉजेक्टर हेडलैंप्स और क्रोम बॉडी गाड़ी को स्टाइलिश बनाते हैं।

मारुति का भरोसा
भारतीय कार मार्कीट में अभी भी मारुति की विश्वसनीयता बरकरार है और वक्त के साथ बढ़ ही रही है। सियाज की शानदार सेल के पीछे की वजहों में मारुति का भरोसा भी शामिल है।

शानदार माइलेज
पावरफुल इंजन को देखते हुए अपने सेगमेंट में इस गाड़ी का माइलेज बहुत किफायती है। 91 बीएचपी पावर के साथ यह कार करीब 19.1 किमी/लीटर का दावा करती है।

कम मेंटेनेंस
मारुति की गाड़ियां कम मेंटेनेंस कॉस्ट के लिए काफी लोकप्रिय होती हैं। यही खासियत सियाज में भी है। सिडान सेगमेंट में होते हुए भी यह गाड़ी आपको किफायती सर्विस की सुविधा देती है।

कीमत
यह कार मार्कीट में होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना आदि कारों को टक्कर दे रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है इसकी कीमत। फीचर्स, पावर और माइलेज को देखते हुए यह कार सटीक प्राइस रेंज में उतारी गई है। यह गाड़ी 7.58-10.56 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की रेंज में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News