मारुति सुजुकी ने IIM बैंगलोर के साथ इनक्यूबेशन कार्यक्रम के विजेताओं की घोषणा की

Friday, Feb 25, 2022 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को स्टार्टअप के लिए अपने इनक्यूबेशन कार्यक्रम के पहले संस्करण के विजेताओं की घोषणा की। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि विजेता स्टार्टअप - 'ट्रू असिस्टिव', 'ईशिप्ज' और 'हाइक्यूब वर्क्स' हैं।

मारुति सुजुकी इनक्यूबेशन कार्यक्रम (एमएसआईपी) उद्योगों के लिए उपयोगी समाधान तैयार करने और कारोबार बढ़ाने में स्टार्टअप की मदद करता है। यह कार्यक्रम भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर के स्टार्टअप केंद्र एन एस राघवन उद्यमिता शिक्षण केंद्र (एनएसआरसीईएल) के साथ साझेदारी में संचालित किया जा रहा है।

एमएसआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि गतिशीलता क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एमएसआईपी के तहत हम ऊर्जावान स्टार्टअप को बढ़ावा देते हैं।

jyoti choudhary

Advertising