मई महीने के बिक्री आंकड़ों में मारुति सब पर भारी

Tuesday, Jun 20, 2017 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की दस टॉप सेलिंग कारों में 7 मारुति की हैं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानि सियाम के मई के आंकड़ों के मुताबिक मारुति की ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मई में 23,500 ऑल्टो बिकी। दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी मारुति की ही है और ये कार है स्विफ्ट। मई में 16,500 स्विफ्ट कारें बिकीं। 

तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही वैगन आर और चौथी बलेनो। पांचवें नबंर पर रही ह्युंदई की ग्रांड आई 10। मारुति की विटारा ब्रेजा छठे और ह्युंदई आई 20 सांतवें नंबर पर रही। मारुति की डिजायर आठवें, ह्युंदई की क्रेटा नौवें और मारुति अर्टिगा दसवें नबंर पर रही।

Advertising