मई में Maruti की बिक्री 11.3% बढ़ी

Thursday, Jun 01, 2017 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः मई में में मारुति की बिक्री बढ़ी है, हालांकि इस अवधि में कंपनी के एक्पोर्ट में कमी आई है। मई 2017 में मारुति की कुल बिक्री में सालान आधार पर 11.3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। मई 2017 में मारुति ने 1.37 वाहनों की बिक्री की है जबकि मई 2016 में मारुति ने 1.23 वाहनों की बिक्री की थी।

मई 2017 में मारुति के एक्सपोर्ट में सालान आधार पर 36.3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। मई 2017 में मारुति ने 6286 वाहनों का एक्सपोर्ट किया है जबकि मई 2016 में मारुति ने 9872 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था। सालाना आधार पर मई महीने में मारुति की घरेलू बिक्री 15.5 फीसदी बढ़कर 1.31 वाहन रही है। मई 2016 में मारुति ने घरेलू बाजार में 1.13 लाख वाहन बेचे थे। सालाना आधार पर मई महीने में मारुति की पैसेंजर कार बिक्री 8.7 फीसदी बढ़कर 95047 वाहन रही है। मई 2016 में मारुति ने 87,402 पैसेंजर कार बेचे थे।

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 9.29 प्रतिशत गिरी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की मई में कुल बिक्री 9.29 प्रतिशत गिरकर 12,339 वाहन रही। मई 2016 में यह आंकड़ा 13,604 वाहन था।  कंपनी ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 13.48 प्रतिशत घटकर 10,914 वाहन रही जो इससे पिछले वर्ष इसी माह में 12,614 वाहन थी। आलोच्य अवधि में कंपनी ने 1,425 इटियोस का निर्यात किया जबकि मई 2016 में यह आंकड़ा 990 वाहनों का था।

फोर्ड इंडिया की बिक्री 36 प्रतिशत बढ़ी  
फोर्ड इंडिया की बिक्री मई 2017 में 36 प्रतिशत बढ़कर 23,503 वाहन रही। इससे पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 17,279 वाहन था। कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 16.64 प्रतिशत बढ़कर 6,742 वाहन रही है जो इससे पिछले वर्ष 5,780 वाहन थी। आलोच्य अवधि में कंपनी का निर्यात 45.76 प्रतिशत बढ़कर 16,761 वाहन रहा जो इससे पिछले वर्ष इसी माह में 11,499 वाहन था।

Advertising