Maruti की बिक्री में अच्छी बढ़त, बिक्री 9.5% बढ़ी

Wednesday, Nov 01, 2017 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्लीः अक्टूबर महीनें में मारुति की बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। अक्टूबर 2017 में मारुति की कुल बिक्री 9.5 फीसदी बढ़कर 1.46 लाख यूनिट रही है जबकि अक्टूबर 2017 में मारुति की बिक्री 1.33 लाख यूनिट रही थी। अक्टूबर 2018 में मारुति सुजुकी के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 4.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। अक्टूबर 2018 में मारुति सुजुकी ने 10446 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है जबकि अक्टूबर 2017 में मारुति सुजुकी ने 10029 गाड़ियां एक्सपोर्ट की थीं।

अक्टूबर 2017 में मारुति की घरेलू बिक्री 9.9 फीसदी बढ़कर 1.36 लाख यूनिट रही है जबकि अक्टूबर 2017 में मारुति की घरेलू बिक्री 1.23 लाख यूनिट रही थी। अक्टूबर 2017 में मारुति की पैसेंजर कार बिक्री 6.7 फीसदी बढ़कर 99077 यूनिट रही है जबकि अक्टूबर 2017 में मारुति की पैसेंजर कार बिक्री 92,886 यूनिट रही थी।

Advertising