मारुति ने मार्च में बेचे 1.39 लाख वाहन, 8.1 % रही वृद्धि

Saturday, Apr 01, 2017 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की मार्च में कुल बिक्री 8.1 प्रतिशत बढ़ी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 के आखिरी महीने में कुल 1,39,763 वाहन बेचे, जबकि बीते साल समान महीने में 1,29,345 वाहन बेचे थे। 

मारुति की डॉमेस्टिक सेल्स
- कंपनी की डॉमेस्टिक सेल्स 7.7 फीसदी बढ़कर 1,27,999 यूनिट हो गई, जबकि मार्च, 2016 में उसकी 1,18,895 यूनिट बिकी थीं। वहीं वित्त वर्ष की बात करें तो 2016-17 में कंपनी ने 9.8 फीसदी की ग्रोथ के साथ कुल 15,68,603 यूनिट बेची थीं, जबकि 2015-16 उसकी 14,29,248 यूनिट की बिकी थीं।
- हालांकि सेल्स के मामले में मारुति के लिए यह उसका अब तक का सबसे अच्छा साल रहा। उसकी डॉमेस्टिक सेल्स 10.7 फीसदी बढ़कर 14,44,541 हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने 13,05,351 यूनिट बेची थीं। 
- एमएसआई ने एक स्टेटमेंट में कहा कि मार्च में मिनी सेग्मेंट की कारों आल्टो और वैगनआर की सेल्स में 15.6 फीसदी की अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई। इस महीने में इन दोनों गाड़ियों की 36,678 यूनिट बिकीं, जबकि बीते साल समान महीने में 30,973 यूनिट बिकी थीं।
- कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में आने वाली स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर, बलेनो और इग्निस की सेल्स इस साल मार्च में 29.7 फीसदी बढ़कर 60,699 यूनिट तक पहुंच गई, जबकि बीते साल इसी महीने में उसकी सेल्स 46,786 यूनिट रही थी। 

मारुति की डिजायर टूर की सेल्स 
- वहीं कॉम्पैक्ट सिडैन कार डिजायर टूर की सेल्स 63.1 फीसदी घटकर 1,166 यूनिट रह गई, जबकि बीते साल मार्च में यह आंकड़ा 3,161 रहा था। इसके अलावा मिड-साइज्ड सिडैन की सेल्स 10.3 फीसदी घटकर 4,918 यूनिट रह गई। 
- कंपनी ने कहा कि उसके अर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल्स 31.8 फीसदी बढ़कर 18,311 यूनिट हो गई, जबकि मार्च, 2016 में इनकी 13,894 यूनिट बिकी थीं।   

Advertising