मारुति की बिक्री फरवरी में मामूली तौर पर घटकर 1,48,682 इकाई रही

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री मामूली तौर पर घटकर फरवरी में 1,48,682 वाहन रही। पिछले साल फरवरी में ही यह आंकड़ा 1,49,824 वाहन का था। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री हल्की बढ़कर 1,39,100 कार रही जो फरवरी 2018 में 1,37,900 कार थी। 

कंपनी की छोटी कारों में आल्टो की बिक्री इस दौरान 26.7 प्रतिशत घटकर 24,751 वाहन रही जो पिछले साल 33,789 वाहन थी। हालांकि कंपनी की वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 11.4 प्रतिशत बढ़कर 72,678 इकाई रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 65,213 वाहन थी। कंपनी की सियाज की बिक्री 3,084 इकाई रही जो पिछले साल 4,897 वाहन रही। 

कंपनी की विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 7.4 प्रतिशत बढ़कर 21,834 इकाई रही जो पिछले साल 20,324 इकाई थी। फरवरी में कंपनी का निर्यात 19.6 प्रतिशत घटकर 9,582 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 11,924 वाहन था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News