मारुति का 2018-19 में सीएसआर गतिविधियों पर 154 करोड़ रुपए का निवेश

Tuesday, Oct 15, 2019 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहलों पर 2018-19 में 154 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया। मारुति की सीएसआर पहल सामुदायिक विकास, सड़क सुरक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित रही। 

मारुति के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी केनिचि आयुकावा ने बयान में कहा, "परियोजनाओं का चयन जरूरत का आकलन करके और हितधारक से परामर्श के आधार पर किया गया है।" कंपनी ने कहा कि उसने हरियाणा और गुजरात के 26 गांवों में सामुदायिक विकास के प्रयास किए। इसमें पानी एवं स्वच्छता , शिक्षा और सामुदायिक बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया। 

इसके अलावा, कंपनी ने 110 से ज्यादा सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का भी समर्थन किया। मारुति ने कहा कि 2018-19 में कंपनी ने सात ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान और 16 सड़क सुरक्षा केंद्रों में लगभग 4,00,000 लोगों को प्रशिक्षित किया। 
 

jyoti choudhary

Advertising