Maruti ने एमकैप के मामले में Infosys और ONGC को छोड़ा पीछे

Saturday, Jun 10, 2017 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी ने बाजार पूंजीकरण के लिहाज से इंफोसिस और ओ.एन.जी.सी. को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत मजबूत रहा जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 6,563 करोड़ रुपए बढ़ा। मारुति सुजुकी का शेयर बंबई शेयर बाजार में तीन प्रतिशत लाभ के साथ 7,451 रुपए पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 3.25 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 7,469 रुपए पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज में शेयर 2.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,464.85 रुपए पर बंद हुआ। इस लाभ के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,562.85 करोड़ रुपए बढ़कर 2,25,079.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।  इसके साथ कंपनी बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों की सूची में इंफोसिस तथा ओ.एन.जी.सी .से आगे आठवें स्थान पर आ गई। कारोबार के अंत में इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,17,899.66 करोड़ रुपए तथा ओ.एन.जी.सी. का एमकैप 2,17,074.17 करोड़ रुपए पहुंच गया।

Advertising