मारुति की कारों का दबदबा, टॉप 10 में शामिल 6 कारें

Wednesday, Jan 24, 2018 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू यात्री वाहन बाजार मारुति सुजुकी का नाम किस पहचान का मोहताज नहीं। कंपनी ने अपनी इमेज को और बेहतर बनाते हुए यात्री वाहन बाजार की टॉप10 सेलिंग लिस्‍ट में मारुति सुजुकी के छह मॉडल शामिल हैं, जबकि हुंडई के इसमें तीन मॉडल हैं। तीसरी कंपनी है रेनो जिसकी क्विड ने कार खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता पाई है।

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो इस लिस्‍ट में अब तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है वहीं, मारुति सुजुकी की प्रतिद्वंदी हुंडई मोटर इंडिया की तीन कारें इस सूची में है।  सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक मारुति सुजुकी अल्‍टो पिछले महीने सर्वाधिक बिकने वाले यात्री वाहन रही। दिसंबर में मारुति ने 20,346 अल्‍टो को बेचा है, जो 2016 के मुकाबले 17.26 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में 17,351 इकाइयों की बिक्री की गई थी। 

कंपनी की नई छोटी सेडान डिजायर 18,018 वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि बलेनो 14,551 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। हुंडई मोटर इंडिया की ग्रांड आई10 कार 12,955 वाहनों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। इस लिस्‍ट में पांचवें स्‍थान पर मारुति सुजुकी की वैगन आर रही। दिसंबर 2017 में इसकी कुल 11,800 इकाइयां बिकीं। लोकप्रिय कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी विटारा ब्रेजा 11,540 इकाइयों की बिक्री के साथ छठवें स्‍थान पर रही। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक हुंडई की प्रीमियम हैचबैक एलाइट आई20 9,847 यूनिट की बिक्री के साथ सातवें स्‍थान पर रही। इसके बाद आठवें स्‍थान पर मारुति स्विफ्ट रही, जिसकी 9;793 यूनिट बिकीं। रेनॉल्‍ट की एंट्री लेवल कार क्विड 6,953 यूनिट की बिक्री के साथ नौवें स्‍थान पर ही। इसके बाद दसवें नंबर पर हुंडई की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी क्रेटा 6,755 यूनिट के साथ रही।  

Advertising