Maruti की नई डिजायर 1 लाख की बिक्री का आंकड़ा किया पार

Tuesday, Oct 17, 2017 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी की कॉम्पेक्ट सेडान डिजायर के नए संस्करण ने 1 लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने डिजायर के इस पूर्ण नए संस्करण को करीब साढ़े पांच महीने पहले उतारा था। मारुति सुजुकी इंडिया ने बयान में कहा कि तीसरी पीढ़ी की डिजायर मई, 2017 में उतारी गई थी और यह एक लाख के आंकड़े पर सबसे तेजी से पहुंचने वाली कार बन गई है।

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कल्सी ने कहा, ‘‘नई डिजायर ब्रांड को नए स्तर पर ले गई है। यह कार युवा, आकांक्षी ग्राहकों को लक्ष्य कर डिजाइन की गई है।’’ उन्होंने कहा कि हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर बनी यह कार युवा और समृद्ध भारत की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है।  ईंधन दक्षता इस मॉडल की प्रमुख खूबी है। डीजल संस्करण वाली कार एक लीटर में 28.4 किलोमीटर और पेट्रोल संस्करण 22 किलोमीटर दौड़ती है।  
 

Advertising