नए शिखर पर खुला बाजार, पहली बार सेंसेक्स 58400 और निफ्टी 17400 के पार

Monday, Sep 06, 2021 - 10:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले दिन बाजार नई ऊंचाई पर खुले। सेंसेक्स 58,411 और निफ्टी 17,399 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 58,440 पर और निफ्टी 75 अंक चढ़कर 17,400 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान पहली बार सेंसेक्स ने 58,515 का और निफ्टी ने 17,411 का रिकॉर्ड स्तर छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर्स बढ़त के साथ जबकि 12 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें रिलायंस के शेयर 3% और बजाज ऑटो के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील के शेयर में करीब 1% की गिरावट है।

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी दिशा 
विश्लेषकों के अनुसार बाजार में इस सप्ताह भी सकारात्मक धारणा कायम रहने की उम्मीद है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है। बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी। मालूम हो कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे। साथ ही अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार और टीकाकरण की वजह से भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों के मुताबिक, रुपए में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार प्रभावित होगा।

शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी  
शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 277.41 अंकों (0.48 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,129.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89.45 अंकों (0.52 फीसदी) की तेजी के साथ 17,323.60 के स्तर पर बंद हुआ था। 

jyoti choudhary

Advertising