होम शेफ के लिए माकेर्टप्लेस ‘मिर्चीडॉटकॉम''

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्लीः गृहणियों और होम शेफ को अपने उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में ऑनलाइन माकेर्टप्लेस मिर्चीडॉटकॉम मददगार साबित हो रहा है। कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर 400 से ज्यादा विक्रेताओं और 100 से ज्यादा गृहिणियों के 5000 से ज्यादा अनोखे उत्पाद सूचीबद्ध है। 

उसके प्लेटफॉर्म पर अनुभवी विक्रेता और माल की खरीद-बिक्री का कोई अनुभव न रखने वाला छोटे कस्बे का कारोबारी अपने उत्पाद को पूरे देश के साथ ही विदेश में भी भेज सकते हैं। उसने कहा कि अगले कुछ महीनों में भारतीय डाक का उपयोग करने की तैयारी की जा रही है ताकि दूरदराज के गांवों के विक्रेताओं तक पहुंच बनाया जा सकेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News