सेंसेक्स 155 अंक की बढ़त के साथ 58291 पर, निफ्टी 17380 के पार

Wednesday, Aug 03, 2022 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर मार्केट आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 155.47 अंक या 0.27% बढ़कर 58291.83 पर और निफ्टी 35 अंक या 0.20% ऊपर 17380.50 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी पर भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और पावर ग्रिड कॉर्प टॉप गेनर्स रहे, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और एमएंडएम टॉप लूजर्स रहे। आज रुपया बुधवार के 78.71 प्रति डॉलर के मुकाबले 4 पैसे ऊपर 78.67 प्रति डॉलर पर खुला।

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। SGX Nifty में 0.29% तेजी है तो निक्केई 225 में करीब 0.67% बढ़त दिख रही है। स्ट्रेट टाइम्स करीब 0.08% तो हेंगसेंग 0.99% मजबूत हुआ है। ताइवान वेटेड में 0.35% गिरावट है तरो कोस्पी में 0.47% और शंघाई कंपोजिट में 0.55% की तेजी है।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

यूएस और चीन टेंशन के चलते अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट पर बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स करीब 0.67% टूटकर 4,091.19 के लेवल पर बंद हुआ। इंट्राडे में यह 1% कमजोर हुआ था। Dow Jones में 402 अंकों या करीब 1.23% कमजोरी रही और यह 32,396.17 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक करीब 0.16% फिसलकर 12,348.76 के लेवल पर बंद हुआ। यूएस की हाउस स्पीकर ताइवान दौरे पर हैं, जिससे चीन बुरी तरह से चिढ़ा हुआ है।

jyoti choudhary

Advertising