बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर और निफ्टी 12275 के पास

Monday, Dec 30, 2019 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 100 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,675 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 26 अंक यानि 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 12,275 के आसपास कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर की चाल भी तेज नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में आज पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी इंडेक्स बढ़त दिखा रहे हैं। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.31 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.13 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.52 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.36 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। प्राइवेट बैंकों में खरीद के चलते बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 32,530 के ऊपर नजर आ रहा है। तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

Supreet Kaur

Advertising