बाजार में तेजी, सेंसेक्स 155 अंक चढ़ा और निफ्टी 12170 के आसपास

Friday, Dec 27, 2019 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 155 अंक यानि 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 41,320 के आसपास और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 42 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 12,170 के आसपास कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर की चाल भी तेज नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.38 फीसदी की जोरदार बढ़त पर कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 32,120 के आसपास नजर आ रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीद नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
 

Supreet Kaur

Advertising