बाजार में बढ़त, निफ्टी फिर 10 हजार के पार खुला

Monday, Jul 31, 2017 - 09:42 AM (IST)

नई दिल्लीः आज एक बार फिर निफ्टी की शुरुआत 10 हजार के पार हुई है। वहीं सैंसेक्स भी 32400 के पार खुला है। आज के कारोबार में निफ्टी 20 अंक की बढ़त के साथ 10035 पर खुला है। वहीं, सैंसेक्स 103 अंक की बढ़त के साथ 32412 पर खुला।  फिलहाल सैंसेक्स 110 अंक की बढ़त के साथ 32419 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 27 अंक की बढ़त के साथ 10041 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में मजबूती
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 24,915 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.2 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.2 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि एफ.एम.सी.जी., आई.टी., फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है।

Advertising