बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 134 अंक चढ़ा और निफ्टी 10900 के पार खुला

Tuesday, Jul 10, 2018 - 09:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 133.55 अंक यानि 0.37 फीसदी बढ़कर 36,068.27 पर और निफ्टी 49.85 अंक यानि 0.46 फीसदी चढ़कर 10,902.75 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.41 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक, आईटी, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 55 अंक बढ़कर 26808 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी आईटी में 0.86 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.50 फीसदी, एफएमसीजी में 0.18 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
आइडिया, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एसबीआई, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस

टॉप लूजर्स
भारती इंफ्राटेल, टीसीएस, एचपीसीएल, इंडसइंड बैंक
 

Supreet Kaur

Advertising