बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 32000 और निफ्टी 9900 के पार खुला

Thursday, Jul 20, 2017 - 09:20 AM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 9900 के ऊपर है, जबकि सैंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है। तेजी के इस माहौल में सैंसेक्स 32000 के ऊपर निकलने में कामयाब हुआ है। फिलहाल सैंसेक्स 85 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 32,041 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी तक बढ़कर 9,918 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 24,226 के स्तर पर पहुंच गया है।

स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप शेयरों की चाल सुस्त है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो में तेजी
बैंकिंग, ऑटो, एफ.एम.सी.जी., रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि आई.टी., मेटल, फार्मा और पी.एस.यू. बैंक शेयरों में बिकवाली आई है।

Advertising