बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 31000 के पार

Monday, May 29, 2017 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्लीः शुरुआती कारोबार में आज सैंसेक्स और निफ्टी की चाल अस्थिर नजर आ रही है। फिलहाल निफ्टी 9610 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सैंसेक्स 31000 के पार दिखाई दे रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 31 अंक यानि 0.10 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31000 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9610 के आसपास कारोबार कर रहा है।

स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर आ रहा है। मिडकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर 15120 के आसपास दिख रहा है। वहीं बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में तेजी
मेटल, बैंकिंग, ऑटो और एफ.एम.सी.जी. शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 23410 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.13 फीसदी और एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।

फार्मा-आई.टी. में गिरावट
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के फार्मा, आई.टी., रियल्टी इंडेक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स करीब 4 फीसदी टूट गया है जबकि आई.टी. इंडेक्स 1.9 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में भी 0.51 फीसदी की कमजोरी नजर रही है।
 

Advertising