दलहन कीमतों में पिछले सप्ताह कमजोरी का रुख

Monday, Oct 31, 2016 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली: बीते सप्ताह दिल्ली के थोक दाल दलहन बाजार में कमजोरी का रुख दिखाई दिया। बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बाद बाजार में आपूर्ति बढऩे के साथ पर्याप्त स्टॉक होने के बीच मौजूदा स्तर पर फुटकर विक्रेताआें की कमजोर मांग से चना और अरहर की अगुवाई में चुनिंदा दलहनों की कीमतों में 800 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट आई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार के द्वारा बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए किए गए उपायों के बाद बाजार में आपूर्ति की स्थिति में सुधार के बाद पर्याप्त स्टॉक होने से चना, अरहर और अन्य दलहनों की कीमतों की तेजी पर ब्रेक लग गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मौजूदा स्तर पर फुटकर मांग कमजोर होने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। इस बीच सरकारी एजैंसियों ने अभी तक बफर स्टॉक के लिए सीधे तौर पर किसानों से 34,546 टन मूंग और उड़द दालों की खरीद की है। 

बफर स्टॉक का इस्तेमाल बाद में मूल्य वृद्धि को रोकने तथा खुले बाजार में दलहन आपूर्ति को बढ़ाने के लिए किया जाना है। राष्ट्रीय राजधानी में चने की कीमत में सर्वाधिक 800 रुपए की गिरावट आई और यह 10,200-10,700 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। इसके दाल धोया स्थानीय और बेहतरीन क्वालिटी की कीमत भी 300-300 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 11,000-11,300 रुपए और 11,400-11,500 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। 

Advertising