तेजी का दौर थमाः 50 हजार से नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

Wednesday, May 19, 2021 - 04:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2 दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 290.69 अंक यानी 0.58 फीसदी टूटकर 49,902.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 15030 के स्तर पर बंद हुआ।

लाल निशान पर खुला था बाजार 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 113.20 अंकों (0.23 फीसदी) की गिरावट के साथ 50080.13 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 32.90 अंक (0.22 फीसदी) नीचे 15075.20 के स्तर पर खुला था।  

बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बना दबाव
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में आई गिरावट की वजह बैंकिंग और ऑटो शेयर रहे। इस पर HDFC बैंक, ICICI बैंक, HDFC, टाटा मोटर्स और कोटक बैंक में बिकवाली का दबाव बना। निफ्टी को सपोर्ट देने वाले शेयरों में RIL, इंफोसिस, TCS, SBI और नेस्ले शामिल रहे। घरेलू शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स 104.52 अंक और निफ्टी 49.5 पॉइंट नीचे खुला लेकिन शुरुआती 15 मिनट की ट्रेडिंग के बाद बाजार में बढ़त आई।

टॉप गेनर

रियल्टी, फार्मा और एनर्जी शेयरों का सपोर्ट
आज एनएसई के लगभग आधे सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी का रुझान रहा। फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और FMCG इंडेक्स में 0.03% से लेकर 0.98% तक की गिरावट आई। रियल्टी इंडेक्स में 2.15%, मीडिया में 2.01%, फार्मा में 1.22%, एनर्जी में 0.55%, सरकारी बैंक में 0.24% और IT इंडेक्स में 0.09% की मजबूती आई। जहां तक NSE निफ्टी को सपोर्ट देने वाले शेयरों की बात है तो उसके 22 शेयरों में मजबूती है जबकि 27 शेयर कमजोर हुए। बीएसई सेंसेक्स के 9 शेयरों में तेजी जबकि 16 शेयरों में गिरावट आई है।

टॉप लूजर

मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार  
मंगलवार को शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी रहा और यह हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 612.60 अंक यानी 1.24 फीसदी ऊपर 50193.33 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 184.95 अंक यानी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 15108.10 के स्तर पर बंद हुआ था। 
 

jyoti choudhary

Advertising