उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, बैंकिंग शेयरों में तेजी

Monday, Jul 11, 2022 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिला-जुला संकेत मिलने के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी रही। एनर्जी, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि ऑटो, फार्मा शेयरों में तेजी दिखी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 54,395.23 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 4.60 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 16,216.00 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप गेनर और लूजर

आज के कारोबार में Eicher Motors, ONGC, Tata Steel, M&M और Dr Reddy’s Labs निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, Bharti Airtel, TCS, HCL Technologies, BPCL और Infosys टॉप लूजर रहे।

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले सत्र यानी शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.38 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 54,481.84 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 87.70 अंक यानी 0.54 फीसदी चढ़कर 16,220.60 केस्तर पर बंद हुआ था।
 
 

jyoti choudhary

Advertising