गुरुनानक जयंती के मौके पर बाजार बंद

Friday, Nov 23, 2018 - 10:56 AM (IST)

मुंबईः गुरुनानक जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और वायदा बाजार बंद रहे। गौरतलब है कि गुरुवार को कारोबार में घरेलू शेयर बाजार गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 218.78 अंक की तेजी के साथ 34,981.02 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 73.30 अंक लुढ़ककर 10,526.75 अंक पर बंद हुआ। 

अमेरिका और चीन के राष्ट्रपतियों के बीच इस माह के अंत में अर्जेंटीना में आयोजित होने वाले जी20 के शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत होनी है। इस वार्ता से पहले अमेरिकी प्रशासन ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए चीन पर आरोप लगाया कि उसने अपने कारोबार के गलत तरीके को बदला नहीं है। चीन ने आज इस रिपोर्ट का सख्त विरोध करते हुए कहा कि अमेरिका को भड़काऊ बातें नहीं करनी चाहिए। विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियों के बीच तनातनी फिर बढऩे की खबरों से निवेशक हतोत्साहित होकर बिकवाल बने रहे। इस दौरान हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम लुढ़क गये जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली। 

लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 67 सेंट की गिरावट में 62.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कच्चे तेल की गिरावट और डॉलर की तुलना में रुपए की मजबूती से सेंसेक्स तेजी के साथ 35,282.33 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,364.50 अंक के दिवस के उच्चतम और 34,937.98 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.62 प्रतिशत की गिरावट में 34,981.02 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र पांच कंपनियां हरे निशान में रहीं। 

jyoti choudhary

Advertising