महाराष्ट्र में चुनाव के कारण आज शेयर बाजार बंद

Monday, Apr 29, 2019 - 10:36 AM (IST)

मुंबईः लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत मुंबई में सोमवार को मतदान होने के कारण सेंसेक्स, निफ्टी, विदेशी मुद्रा बाजार सहित सभी बड़े बाजार बंद रहे। गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 39,067 के स्तर पर और निफ्टी 112 अंकों की तेजी के साथ 11,754 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजारों का हाल: सोमवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों ने मिली जुली शुरुआत की है। सुबह के 9 बजे जापान का निक्केई 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 22259 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.15 फीसद की तेजी के साथ 3091 पर, हैंगसेंग 0.86 फीसद की तेजी के साथ 29860 के स्तर पर और ताइवान का कॉस्पी 0.74 फीसद की तेजी के साथ 2195 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.31 फीसद की तेजी के साथ 26543 के स्तर पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.47 फीसद की तेजी के साथ 2939 के स्तर पर और नैस्डैक 0.34 फीसद की तेजी के साथ 8146 के स्तर पर बंद हुआ था।

jyoti choudhary

Advertising