टॉप 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.34 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, ये कंपनियां रही फायदे में

Sunday, Jan 16, 2022 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,34,161.58 करोड़ रुपए का जोरदार उछाल आया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे अधिक लाभ में रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,478.38 अंक या 2.47 प्रतिशत चढ़ा। 

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 69,503.71 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 17,17,265.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 48,385.63 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 8,10,927.25 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह टीसीएस की बाजार हैसियत 42,317.15 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 14,68,245.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। एचडीएफसी का मूल्यांकन 21,125.41 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,91,426.13 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का 18,650.77 करोड़ रुपए के लाभ से 5,69,511.37 करोड़ रुपए रहा। 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 15,127.22 करोड़ रुपए के उछाल से 4,53,593.38 करोड़ रुपए पर और बजाज फाइनेंस का 10,291.28 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,72,686.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह में भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 8,760.41 करोड़ रुपए बढ़कर 3,95,810.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। 

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 12,217.88 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,55,560.85 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 2,854.33 करोड़ रुपए घटकर 8,56,439.28 करोड़ रुपए पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
 

jyoti choudhary

Advertising