सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से तीन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 98,622.89 करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Jul 19, 2020 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 98,622.89 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस रही। हालांकि, शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई, लेकिन उनका कुल नुकसान 37,701.1 करोड़ रुपए रहा। यह तीन कंपनियों.. रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस को हुए लाभ से कम है। 

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 52,046.87 करोड़ रुपए बढ़कर 3,85,027.58 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.4 प्रतिशत बढ़ा है। इससे बृहस्पतिवार को कंपनी के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 25,751.07 करोड़ रुपए बढ़कर 5,48,232.26 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 20,824.95 करोड़ रुपए बढ़कर 12,11,682.08 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस रुख के उलट एचडीएफसी का मूल्यांकन 13,920.21 करोड़ रुपए घटकर 3,13,269.70 करोड़ रुपए और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का 7,617.34 करोड़ रुपए घटकर 8,26,031.21 करोड़ रुपए रह गया। 

आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 4,205.71 करोड़ रुपए घटकर 2,29,156.24 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक की 4,175.28 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,62,864.37 करोड़ रुपए रह गई। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,009.83 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,09,521.05 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 3,403.97 करोड़ रुपए घटकर 6,03,463.97 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 368.76 करोड़ रुपए टूटकर 2,38,469.29 करोड़ रुपए पर आ गया। 

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 425.81 अंक या 1.16 प्रतिशत के लाभ में रहा। 

jyoti choudhary

Advertising