शीर्ष 10 कंपनियों में पांच का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ा

Sunday, Dec 26, 2021 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्लीः पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में पांच का कुल बाजार पूंजीकरण 1,01,145.09 करोड़ रुपए बढ़ा, जिसकी अगुवाई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने की। समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और विप्रो लाभ में रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गिरावट हुई। 

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 112.57 अंक या 0.10 फीसदी चढ़ा। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 30,720.62 करोड़ रुपए बढ़कर 13,57,644.33 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 21,035.95 करोड़ रुपए जोड़े और इसका बाजार पूंजीकरण 16,04,154.56 करोड़ रुपए हो गया। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 17,656.95 करोड़ रुपए बढ़कर 7,83,779.99 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 16,000.71 करोड़ रुपए बढ़कर 5,40,053.55 करोड़ रुपए हो गया। 

विप्रो का बाजार पूंजीकरण 15,730.86 करोड़ रुपए बढ़कर 3,82,857.25 करोड़ रुपए हो गया। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,619.95 करोड़ रुपए घटकर 7,97,609.94 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 15,083.97 करोड़ रुपए घटकर 4,58,838.89 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,727.82 करोड़ रुपए घटकर 4,07,720.88 करोड़ रुपए रह गया। 
 

jyoti choudhary

Advertising