शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Sunday, Feb 09, 2020 - 01:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्कीट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,57,270.8 करोड़ रुपये बढ़ा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 31,981 करोड़ रुपये बढ़ा। बीते सप्ताह सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। 

 

आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 31,981.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,08,888.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 23,503.35 करोड़ रुपये की बढ़त लेकर 6,80,391.85 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 23,385.05 करोड़ रुपये अधिक होकर 4,16,003.19 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 23,049.72 करोड़ रुपये उछलकर 2,94,381.87 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,676.16 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,47,086.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  

 

इनके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 18,617.38 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,67,512.81 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,484.2 करोड़ रुपये की मजबूती के साथ 2,86,033.80 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 573.46 करोड़ रुपये चढ़कर 3,15,920.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 10,656.8 करोड़ रुपये गिरकर 8,01,772.04 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,296.88 करोड़ रुपये कम होकर 3,30,983.22 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,406.32 अंक यानी 3.53 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।

vasudha

Advertising