7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 63,444 करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Oct 08, 2017 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्लीः सैंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 63,443.82 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। सप्ताह के दौरान एच.डी.एफ.सी. बैंक, एच.डी.एफ.सी. और मारुति सुजुकी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। टी.सी.एस., आई.टी.सी. तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर सहित सात कंपनियों की बाजार हैसियत बढ़ गई।  सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 34,639.06 करोड़ रुपए बढ़कर 5,29,939.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही। वहीं आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 9,503.24 करोड़ रुपए बढ़कर 3,24,145.91 करोड़ रुपए रहा।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,569.19 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,60,927.89 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,754.76 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,11,196.60 करोड़ रुपए और ओ.एन.जी.सी. का 3,914.14 करोड़ रुपये बढ़कर 2,22,913.30 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक के बाजार मूल्यांकन में 2,503.29 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,21,541.57 करोड़ रुपये और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,560.14 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,68,072.03 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर मारुति का बाजार पूंजीकरण 1,912.16 करोड़ रुपए घटकर 2,38,940.80 करोड़ रुपए पर आ गया।

एच.डी.एफ.सी. बैंक के बाजार मूल्यांकन में 969 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 4,64,938.51 करोड़ रुपए रह गया। एच.डी.एफ.सी. की बाजार हैसियत 111.65 करोड़ रुपए घटकर 2,77,546.49 करोड़ रुपए रह गई। शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, ओ.एन.जी.सी., एस.बी.आई. तथा इन्फोसिस का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 530.50 अंक या 1.69 प्रतिशत तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 191.10 अंक या 1.95 प्रतिशत लाभ में रहा।  
 

Advertising