6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 48,372 करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Oct 22, 2017 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः सैंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 48,372.16 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।  सप्ताह के दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आई.टी.सी., हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओ.एन.जी.सी.) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई वहीं कम कारोबार सत्रों वाले सप्ताह में एच.डी.एफ.सी., मारुति सुजुकी इंडिया, इन्फोसिस और एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। गुरुवार और शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहे।

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 23,462.1 करोड़ रुपए बढ़कर 5,78,636.87 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं टीसीएस की बाजार हैसियत 6,183.15 करोड़ रुपए बढ़कर 4,95,618.63 करोड़ रुपए रही। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 5,482.64 करोड़ रुपए बढ़कर 3,29,384.88 करोड़ रुपए रहा। सप्ताह के दौरान ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 5,261.63 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,23,554.96 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का 4,173.16 करोड़ रुपए बढ़कर 4,83,104.01 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 3,809.48 करोड़ रुपए बढ़कर 2,73,633.38 करोड़ रुपए रहा, वहीं इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 7,121.44 करोड़ रुपए घटकर 2,10,794.67 करोड़ रुपए रहा।

सप्ताह के दौरान मारुति को 2,495.18 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 2,35,308.28 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,017.8 करोड़ रुपए घटकर 2,79,564.28 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,711.26 करोड़ रुपए घटकर 2,12,345.54 करोड़ रुपए रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, ओएनजीसी, इन्फोसिस और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 151.66 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 32,584.35 अंक पर पहुंच गया।       
 

Advertising