सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के लिए मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार

Friday, Jun 28, 2019 - 12:58 PM (IST)

सेन फ्रांसिस्कोः फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलने का जिम्मेदार अमेरिकी सरकार को ठहराया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार की लापरवाही की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरें फैल रही हैं। जुकरबर्ग ने कहा कि 2016 के अमेरिकी आम चुनाव के बाद फर्जी राजनीतिक खबरों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों की बाढ़ आ गई।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों को रोकने में नाकामी को लेकर जुकरबर्ग खुद भी आलोचना के शिकार रहे हैं। उन्होंने सरकार से निजी डाटा, राजनीतिक विज्ञापन पर नियंत्रण करने और अमेरिकी चुनाव में दूसरे देशों के हस्तक्षेप को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की है।

कोलोराडो में बुधवार को एक कार्यक्रम में जुकरबर्ग ने कहा कि निजी कंपनी होने की हैसियत से रूसी सरकार को रोकने का हमारे पास कोई उपाय नहीं है। हमारी सरकार के पास ऐसे उपाय हैं जिससे वह रूस की सरकार पर दबाव बना सकती है।

जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित करने वाले फर्जी वीडियो पोस्ट करने से रोकने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जुकरबर्ग का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से फर्जी वीडियो को असली बनाकर पोस्ट किए जाने को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। ऐसे वीडियो का चुनावों को प्रभावित करने के साथ ही अस्थिरता फैलाने के लिए भी किया जा रहा है।

jyoti choudhary

Advertising