फेसबुक का प्रॉफिट 3 गुना बढ़ा, गगूल को छोड़ा पीछे

Friday, Jul 29, 2016 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक के अप्रैल-जून क्वार्टर रिजल्ट जारी किए हैं। कम्पनी का प्रॉफिट 186 फीसदी बढ़कर 205 करोड़ डॉलर (करीब 13,735 करोड़ रुपए) हो गया है। वहीं, कम्पनी ने फेसबुक, व्हाट्सएप्प, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के दुनियाभर के 471 करोड़ यूजर्स के जरिए एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। 

फेसबुक पर लग सकता है 1.17 करोड़ डॉलर का जुर्माना

प्रॉफिट में 186 फीसदी बढ़त
• महज 6 महीने में फेसबुक का प्रॉफिट 186 फीसदी बढ़कर 205 करोड़ डॉलर हुआ।
• गूगल को इस आंकड़े तक पहुंचने में साढ़े 3 साल लगे थे। 
• फेसबुक के सी.ई.ओ. मार्क जकरबर्ग ने कहा, "हम वीडियो कंटेंट पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, क्योंकि फ्यूचर में यही दिशा तय करेगा। 
• फेसबुक वीडियो पोस्ट करने वालों को कमाई का मौका देने की प्लानिंग कर रही है।

31 साल की उम्र में Zuckerberg दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सूची में शामिल

फेसबुक का मार्कीट कैप 
• उम्मीद से बेहतर रिजल्ट की वजह से फेसबुक का शेयर 7 फीसदी उछला।
• इस वजह से कम्पनी का मार्कीट कैप 24 लाख 79 हजार करोड़ रुपए के पार हो गया।
• इसी के साथ फेसबुक अमरीका की लिस्टेड कम्पनियों में मार्कीट कैप के हिसाब से चौथी बड़ी कम्पनी बन गई है।

फेसबुक के यूजर्स हैं इतने
• जकरबर्ग ने एक पोस्ट में लिखा है कि दुनिया में फेसबुक यूजर्स 171 करोड़ के पार हो गए हैं। यह संख्या उतनी है जितनी 100 साल पहले दुनिया की आबादी थी। 
• फेसबुक ने अप्रैल-जून में 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की तुलना में 3 गुना है।
• फेसबुक के मुताबिक इस पर रोज 800 करोड़ वीडियो देखे जाते हैं।
• इस सोशल मीडिया साइट पर रोज 100 करोड़ पोस्ट डाली जाती हैं।
• फेसबुक के मुताबिक यूजर्स रोज 10 करोड़ घंटे के वीडियो देखते हैं।

Advertising