मैरिको का शुद्ध लाभ बढ़ा, एचटी मीडिया का मुनाफा गिरा

Friday, Aug 05, 2016 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली मैरिको का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष में अपै्रल-जून तिमाही के दौरान 17.22 प्रतिशत बढ़कर 267.90 करोड़ रुपए रहा। मैरिको ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कम्पनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 228.53 करोड़ रुपए था। आलोच्य तिमाही के दौरान कम्पनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री मामूली 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1,749.85 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में 1,748.24 करोड़ रुपए थी।

एच.टी. मीडिया का मुनाफा
एच.टी. मीडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 9.49 प्रतिशत घटकर 22.41 करोड़ रुपए रह गया। कम्पनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24.76 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कम्पनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत शुद्ध बिक्री 4.43 प्रतिशत बढ़कर 609.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समीक्षाधीन अवधि में 583.41 करोड़ रुपए थी। एच.टी. मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया ने कहा कि साल की पहली तिमाही की शुरूआत सतर्क रूख के साथ हुई है। वृहद आर्थिक चिंता की वजह से बड़े विज्ञापनदाताओं ने अपना खर्च कम किया। इससे हिंदी की तुलना में हमारा अंग्रेजी का प्रिंट कारोबार अधिक प्रभावित हुआ। अन्य कारोबार का प्रदर्शन अच्छा रहा।  

Advertising