अमरीका में दिखा सीमित दायरे में कारोबार, नैस्डैक में मामूली बढ़त

Wednesday, May 03, 2017 - 09:17 AM (IST)

न्यूयॉर्कः मंगलवार के कारोबारी सत्र में अमरीकी बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला है। हालांकि, नैस्डैक एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। अब, अमरीकी बाजारों की नजर आज देर रात आने वाले यू.एस. फेड के फैसले पर होगी।

नैस्डैक 3.8 अंक बढ़कर 6,095.4 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं डाओ जोंस 36.4 अंक यानि 0.2 फीसदी तक की तेजी के साथ 20,949.9 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.8 अंक यानि 0.1 फीसदी बढ़कर 2,391.2 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising