अपनी फोर्स इंडिया कंपनी से ''इंडिया'' हटा सकते हैं विजय माल्या

Thursday, Jun 29, 2017 - 08:43 AM (IST)

लंदन: भगोड़ा व्यवसायी विजय माल्या की फोर्स इंडिया फार्मूला वन टीम को जल्द ही नया नाम "फोर्स वन" मिल सकता है क्योंकि उसके शीर्ष अधिकारी ओत्मार सजाफनौर ने संकेत दिये हैं कि नाम बदलने से सिल्वरस्टोन स्थित टीम को अधिक वैश्विक प्रायोजन मिलेंगे।  भारत में वांछित यह दागी व्यवसायी भी इससे पहले खुद कह चुका है कि वह टीम का नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं।   

इस दिशा में पहला संभावित कदम मोटरस्पोट.र्काम को सौंपे गए दस्तावेज हैं जिनसे पता चलता है कि 31 मई से 6 जून के बीच लंदन के एक पते पर फोर्स वन नाम से 6 कंपनियां पंजीकृत करायी गई हैं। इन कंपनियों के एकमात्र निदेशक टी लक्ष्मी कंथन है जो वित्तीय सलाहकार लंबे समय से माल्या से जुड़े हैं। कंथन फोर्स इंडिया के निदेशक भी हैं। फोर्स इंडिया के सीओओ सजाफनौर ने कहा कि टीम का नाम बदलना फायदेमंद रहेगा।  

उन्होंने मोटरस्पोट.र्काम से कहा कि फोर्स इंडिया का जन्म विजय के स्वामित्व वाली टीम के रूप में हुआ था। उनको उम्मीद थी कि कुछ भारतीय कंपनियां हमें प्रायोजित करेंगी। लेकिन केवल एक दो कंपनियों नहीं इसमें दिलचस्पी दिखायी। उन्हें साथ ही उम्मीद थी कि भारत में ग्रां प्री होगी जो हुई भी। ग्रां प्री होने और दो प्रायोजकों के होने से फोर्स इंडिया नाम का मतलब भी बनता था।

सजाफनौर ने कहा कि इसके बाद ग्रां प्री का आयोजन भी नहीं हो रहा है और भारतीय प्रायोजक भी हमारा प्रायोजन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अब हमारे पास माल्या के किंगफिशर को छोड़कर कोई भारतीय प्रायोजक नहीं है। इसलिए वैश्विक प्रायोजकों को लुभाने के लिये इसे "इंडिया" से बदलने और खुद को फोर्स इंडिया तक सीमित नहीं रखने का मतलब बनता है। अगर टीम नाम बदलती है तो इसे मोटरस्पोर्ट की संचालन संस्था फिया से मंजूरी लेनी होगी।  

Advertising