माल्या का केस लड़ने वाले वकील हुए परेशान, फीस के लिए कर रहे कठिनाइयों का सामना

Sunday, Dec 23, 2018 - 10:10 AM (IST)

लंदन: लंदन के वैस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में विजय माल्या की हार ने न सिर्फ उसके भारत में प्रत्यर्पण की संभावना को बढ़ाया है, बल्कि इस मुकद्दमे में उसे भारी-भरकम खर्चे का सामना भी करना होगा। माल्या को वकीलों को करीब 2 करोड़ का भुगतान भी करना है। माल्या लंबे समय से कई तरह के कानूनी मामले में उलझा हुआ है और कई केसों का सामना कर रहा है। एक तरफ जहां उसे भारत में प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना बढ़ती जा रही है, वहीं उसके वकीलों का कहना है कि उन्हें अपनी फीस हासिल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। माल्या नकदी के संकट से जूझ रहा है, इसलिए समय पर वकीलों को भुगतान नहीं कर पा रहा है। इस बारे में वकीलों ने कोर्ट में शिकायत भी की है।

इससे पहले, इस हफ्ते माल्या के वकील आनंद दुबे ने कहा था कि उनके क्लाइंट कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। उन्होंने कहा, 'माल्या अब कोर्ट के निर्णय पर विचार कर सकते हैं और इस फैसले के खिलाफ सही समय पर अपील करने के लिए ऐप्लिकेशन दे सकते हैं।' हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है माल्या के प्रत्यर्पण पर कोई भी फैसला लेने से पहले साजिद वाजिद को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जिस आधार पर माल्या के प्रत्यर्पण की इजाजत मिली है, उनके अलावा भी माल्या को भारत में अन्य मामलों में मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है।

Isha

Advertising