नहीं होगी पैसे की बर्बादी, कम बजट में एेसे करें बेहतरीन शादी

Thursday, Jul 20, 2017 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्लीः तीन महीने बाद शादिय़ों का सीजन शुरू हो जाएगा। हर कोई चाहता है कि वह शादी में अच्छे से अच्छा इंतजाम करे। इस चक्कर में लोग अपनी आर्थिक क्षमता से ज्यादा खर्च कर देते हैं। भारतीय शादियों में वैसे भी भारी भरकम खर्च किया जाता है, क्योंकि शादी से संबंधित कई समारोह जैसे सगाई, संगीत, रिसेप्‍शन आदि होते हैं। हम आपको कुछ ऐसे उपाए बताने जा रहे हैं कि जिनके जरिए आप अपने बजट में रहकर आलीशान शादी का मजा ले सकते हैं।

चुने शहर से बाहर का होटल
शादी करने के लिए किसी भी तरह के नामचीन होटल को न चुनें। नामचीन होटल या बैंक्वेट हॉल ज्यादा पैसा चार्ज करते हैं और डेकोरेशन, कैटरिंग को भी खुद करते हैं। अगर पैसा बचाना है तो फिर किसी ऐसे होटल या बैंक्वेट हॉल को चुने जो शहर की सीमा से बाहर हो या फिर जो अपनी कैटरिंग या डेकोरेशन न करता हो। अगर हो सके तो खुद का हलवाई लगाएं, इसमें आपकी मेहनत तो होगी, लेकिन काफी पैसा भी बचेगा।

शादी के कार्ड न छपवाएं
शादी के लिए पहला काम शादी के कार्ड छपवाने से शुरू होता है। हालांकि आज के समय में पेपर कार्ड छपवाना जरूरी नहीं है। इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट्स हैं, जिनकी मदद से बढ़िया ई-वेडिंग कार्ड बन सकता है। इस कार्ड को डाउनलोड करके आप ई-मेल, फेसबुक, व्हाट्सऐप के जरिए अपने रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों को भेज सकते हैं। जो लोग टेक्नोलॉजी से वाकिफ नहीं है, उनके लिए थोड़ी मात्रा में कार्ड छपवा सकते हैं।

खाने में रखे भारतीय भोजन
शादी की दावत में सबसे ज्यादा पैसा खर्च होता है। कॉन्टिनेंटल खाने पर हलवाई या फिर कैटरर्स ज्यादा पैसा चार्ज करते हैं। इसमें प्रति प्लेट 500 रुपए का अंतर आता है। इसलिए दावत में पिज्जा, बर्गर जैसे विदेशी खाने को कतई शामिल न करें, बल्कि देशी व्यंजनों पर अपना फोकस रखें।

किराए पर लें लहंगा, शेरवानी 
शादी में लहंगा या फिर शेरवानी को केवल एक बार पहना जाता है, लेकिन कई बार इन पर 20 हजार से लेकर के 5 लाख रुपए तक खर्च हो जाते हैं। ऐसे में आप लहंगा और शेरवानी किराए पर ले सकते हैं। इसके अलावा आप कपड़ा लेकर इसको टेलर से भी सिलवा सकते हैं, जो कि काफी सस्ता पड़ेगा।

ज्वैलरी को भी लें किराए पर
शादी की ज्वैलरी खरीदने पर भी काफी खर्चा आता है। ऐसे में अब कई ज्वैलर्स आर्टिफिशियल डिजाइनर ज्वैलरी केवल शादी के लिए किराए पर देने लगे हैं। हालांकि छोटे शहरों में पहले से ही ऑर्टिफिशियल ज्वैलरी की मांग पहले से ही है। अब आप ड्रेस के हिसाब से मैच करती हुई ज्वैलरी भी किराए पर ले सकते हैं। इससे आप लाखों रुपए की बचत कर लेंगे।

खास और जरूरी मेहमानों को बुलाएं
मेहमानों की सूची छोटी रखें। केवल खास लोगों को बुलाने की कोशिश करें। ऐसा इसलिए करें क्योंकि मेहमानों से ही जगह का प्रबंध किया जाता है। ज्यादा लोग यानि कि ज्यादा जगह, ज्यादा केटरिंग आदि। अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं तो ज्यादा मेहमानों को न बुलाएं।

फोटोग्राफर और डीजे का चयन समझदारी से
ऐसा फोटोग्राफर चुने जो आपकी जरूरत अनुसार काम करे। अच्‍छी तस्‍वीर खींचने वाले किसी अच्‍छे दोस्‍त की भी आप इस काम में मदद ले सकते हैं। डीजे के लिए अगर आपके पास स्पीकर्स नहीं हैं तो किराए पर ले सकते हैं। आज कल लोग शादियों के गानों से ज्यादा सामान्य गाने सुनना पसंद करते हैं।
 

Advertising