महिंद्रा XUV300 का सस्पेंशन खराब, कंपनी ने वापस मंगाई गाड़ियां

Tuesday, Nov 05, 2019 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सस्पेंशन कंपोनेंट में खराबी के बाद अपनी एक्सयूवी-300 के लिमिटेड बैच को वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि 19 मई 2019 तक निर्मित कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक्सयूवी-300 के लिमिटेड बैच में यह गड़बड़ी पाई गई है। इस कारण इंस्पेक्शन और रिप्लेसमेंट के लिए इन गाड़ियों को वापस मंगाया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि वह हमेशा ग्राहकों के हित के बारे में सोचती है।

कंपनी का कहना है कि इन एक्सयूवी-300 का इंस्पेक्शन और सुधार कार्य ग्राहकों के लिए पूरी तरह से मुफ्त होगी। इसके लिए ग्राहकों को कंपनी से संपर्क करना होगा। हालांकि, कंपनी ने वापस मंगाई जाने वाली गाड़ियों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।

 

jyoti choudhary

Advertising