Mahindra लाएगी ''सबसे छोटा ट्रैक्टर'', आनंद महिंद्रा बोले- इतना छोटा जिसकी कल्पना नहीं की होगी

Wednesday, Aug 14, 2019 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय ऑटो निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही एक ट्वॉय ट्रैक्टर लेकर आने वाली है। कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि वो जल्द ही एक ट्वॉय ट्रैक्टर लेकर आएंगे।

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी कंपनी जल्द महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर ला रही है। इस ट्रैक्टर का आकार खिलौने जैसा होगा। लेकिन उपयोग के मामले में यह काफी फायदेमंद होगा। उन्होंने लिखा कि आपने जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, यह ट्रैक्टर उससे भी छोटा है। इस ट्रैक्टर का फायदा छोटे किसानों को मिल सकता है। आनंद महिंद्रा की मानें तो यह ट्रैक्टर देश के युवा जो खेती में योगदान दे रहे हैं, उनके लिए यह शानदार तोहफे की तरह है।

इलेक्ट्रिक होगा ट्रैक्टर
महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है जिसे रिमोट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। यह एक 12V का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जिसमें 3 (फॉरवर्ड+ रिवर्स) गियर ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रैक्टर में स्पीड लॉक फंक्शन को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कंपनी की 73वीं सालाना एजीएम में कहा था कि ऑटो इंडस्ट्री में 'बड़ा बुनियादी बदलाव' हो रहा है और यह समय उस बदलाव का लाभ उठाने का है। कंपनी आने वाले कुछ समय में 3-4 इलेक्ट्रिक कार बाजार में लॉन्च करेगी।
 

Supreet Kaur

Advertising