Mahindra ने ‘बोलेरो मैक्सी ट्रक प्लस’ मॉडल वापस मंगाए

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने मालवाहक वाहन ‘बोलेरो मैक्सी ट्रक प्लस’ के खराब ईंधन पाइप (फ्लूइड होज) मरम्मत के लिए वापस मंगाए हैं। हालांकि, उसने कितने वाहन वापस बुलाए हैं इसकी संख्या नहीं बताई है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने बोलेरो मैक्सी ट्रक प्लस वाहनों में खराब ईंधन पाइप की संभावना देखते हुए ‘सक्रिय निरीक्षण’ पर जोर दिया है। यह वाहन सितंबर से अक्तूबर 2016 के बीच निर्मित किए गए हैं। इससे पहले पिछले साल सितंबर में भी कंपनी ने अपनी नई स्कॉर्पियो और न्यूवो स्पोर्ट एसयूवी में इसी तरह की खराबी के चलते वाहन वापस मंगाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News