महिंद्रा की एक्सयूवी 500 का पैट्रोल संस्करण पेश करने की योजना

Sunday, Feb 19, 2017 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपनी प्रमुख एसयूवी एक्सयूवी 500 का पैट्रोल संस्करण अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पेश करने की योजना है। ग्राहकों का इस खंड में डीजल वाहनों को लेकर रुचि कम होने के साथ कंपनी यह योजना बना रही है।  

कंपनी अपने लोकप्रिय स्कॉर्पियो मॉडल का पैट्रोल संस्करण भी पेश करने की योजना बना रही है। हालांकि यह एक्सयूवी 500 की मांग पर निर्भर करेगा। इसके अलावा कंपनी एक और एसयूवी ‘एस201’ बनाने की भी योजना बना रही है। इसका विकास 2018-19 की दूसरी छमाही में कंपनी की दक्षिण कोरियाई इकाई सांगयोंग के तिवोली प्लेटफार्म पर किया जाएगा।   

निवेशकों को लिखे पत्र में महिंद्रा एंड मंहिद्रा ने कहा, ‘‘एक्सयूवी 500 का पैट्रोल संस्करण वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में पेश किए जाने की संभावना है।’’ फिलहाल एक्सयूवी 500 केवल डीजल संस्करण में 2,179 सीसी और 1,997 सीसी में उपलब्ध है। इसकी कीमत 12.47 लाख रुपए से लेकर 17.57 लाख रुपए (दिल्ली शोरूम) है।  

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा, ‘‘इस वाहन को मिली प्रतिक्रिया के आधार कंपनी स्कॉर्पियो का पैट्रोल संस्करण पेश करेगी।’’ कंपनी ने यह भी कहा कि एस201 का तिवोली प्लेटफार्म पर विकास किया जा रहा है। इसे 2018-19 की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा वाहनों में भी समय-समय पर बदलाव किए जाएंगे।  प्रदूषण को लेकर नियामकीय चुनौतियों के कारण डीजल से चलने वाली कार तथा एसयूवी की मांग में  कमी दर्ज की गई है। पिछले साल उच्चतम न्यायालय ने 2,000 सीसी तथा इससे अधिक क्षमता के डीजल वाहनों के पंजीकरण पर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पंजीकरण पर 8 महीने के लिए रोक लगाई थी। 

Advertising