महिंद्रा एंड महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण 1,000 अरब रुपए के पार

Tuesday, Apr 17, 2018 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण आज एक हजार अरब रुपए के आंकड़े को पार कर गया। बंबई शेयर बाजार पर उसके शेयर की कीमत 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद वह इस प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हो गया।

कंपनी का शेयर आज तेजी के रुख के साथ 815 रुपए पर खुला। बाद में यह 819.10 रुपए तक पहुंच गया जो इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है और कल के बंद की कीमत से 2.23 फीसदी अधिक। इस आधार पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,01,829.91  करोड़ रुपए हो गया जो कल बाजार बंद होने के समय रहे 99,604.59 करोड़ रुपए के स्तर से 2,225.32 करोड़ रुपए अधिक है।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी कंपनी का शेयर 816 रुपए पर खुला और सुबह के कारोबार में 2.16 फीसदी चढ़कर 818.80 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। यह भी उसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर है। इससे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कारपोरेशन और इंडसइंड बैंक का बाजार पूंजीकरण एक हजार अरब रुपए के क्लब में शामिल हो चुका है।   

Supreet Kaur

Advertising