महिंद्रा लाइफस्पेस ने आवासीय परियोजना के लिए पुणे में 13.46 एकड़ जमीन खरीदी

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लि. ने 3,500 करोड़ रुपए की आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए पुणे में 13.46 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने शुक्रवार देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने पुणे के प्रमुख इलाके नांदे-महालुंगे में जमीन का अधिग्रहण किया है। महिंद्रा समूह की इकाई महिंद्रा लाइफस्पेस ने विक्रेता का नाम और सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया। 

कंपनी ने कहा कि इस जमीन से लगभग 3,500 करोड़ रुपए की आवासीय संपत्ति विकसित होने की उम्मीद है। कंपनी ने शुक्रवार को यह भी घोषणा की कि वह मुंबई के मलाड (पश्चिम) में चार आवसीय सोसाइटी का पुनर्विकास करेगी। कंपनी को इन सोसाइटी में खाली पड़े क्षेत्र की बिक्री से 800 करोड़ रुपए की आय की उम्मीद है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary